एंड्राइड मोबाइल रखने वालों के लिए बहुत सी एप्प्स की जरूरत पड़ती है अगर कोई ऐप्प नही है किसी भी काम की जरूरत पड़ती है तो सोचते है प्ले स्टोर से ऐप्प खोजते है कोई ऐप्प मिल जाये और हमारा काम सफल हो जाये आज हम कॉल आने पर नाम बताने वाला apps कोनसा है यानी फोन आने पर नाम बोलने वाला ऍप्स बताने जा रहे है.
जिसका फोन आये उसका नाम बोले ऐसी रिंगटोन होनी चाहिए. ऐसी ऐप्प प्ले स्टोर पर बहुत सी मौजूद है कुछ ऍप्स ऐसी है फोन कॉल आये उसका नाम मोबाइल स्क्रीन पर आ जाता है ये भी बताएंगे आजकल हर किसी को सुविधा चाहिए फोन के हाथ न लगना पड़े पर फ़ोन किसका आया है नाम पता चल जाना चाहिए आजकल के creater हर यूजर की डिमांड पर काम करते है अगर यूजर जैसा भी ऐप्प का डिमांड रखता है वैसा प्रोवोइड करा देते है जिससे यूजर ओर creater दोनों का काम चल जाता है.
फ़ोन आने पर बोलने वाला एप्स आजकल काफी फेमस हो गया है हर कोई चाहता है आने वाली कॉल बिना फ़ोन टच किये हमे सूचना दे कॉल किसने किया है तो चले ये ही हम आपको बताने जा रहे है.
कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड करें
जिसका फ़ोन आये उसका नाम बोले ऐसी रिंगटोन चाहिए इसको रिंगटोन भी कहा जाता है जब किसी का फ़ोन आता है जो भी कोई ध्वनि सुनाई देती है चाहे आपका नाम हो या कोई गाना या टोन हो उसको रिंगटोन कहते है फ़ोन आने पर आपका नाम बोले ऐसी ऐप्प चाहिए तो चलिए कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स कैसे चलते है इसकी सेटिंग क्या है ये सब कुछ डिटेल में आपको बताएंगे.
यह एप्स की कुछ महत्वपूर्ण बाटे भी है जब आपके पास कोई मैसेज आता है चाहे हिंदी हो या इंग्लिश उसको भी बोलकर भी बताता है फ़ोन कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स में आवाज को थोड़ी बढ़ानी पड़ती है इस ऐप्प में बढेंगी वो आपको आगे बताएंगे ओर नाम जिसका कॉल आये उसका नाम कितनी बार बुलवाना चाहते है वो भी सेटिंग इस ऐप्प में कर सकते है.
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स.
1. सबसे पहले प्ले स्टोर में जाये caller name announcer pro app डाउनलोड ओर इनस्टॉल करें
2. ऐप्प ओपन करते ही click approve permission को सेलेक्ट करके permission दे.
3. allow करें
4. overlay permission को ok करें
5. allow permission को on करें
6. all done को ok करे
7. speech test को सेलेक्ट करे
8. test successful को yas करे
9. नया पेज खुलेगा ओर announcing enable लिखा आएगा यानी आपका कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स चालू हो चुका है फ़ोन करने वाले का नाम बताएगा.
पुराना जीमेल लॉगिन कैसे करते है
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स के फायदे.
फ़ोन कॉल आने पर नाम बताने वाले ऐप्प को कंयो डाउनलोड किये जाते है इसके क्या फायदे हो सकते है ये सवाल बहुत से अक्सर पूछते है.
इस ऐप्प को उन लोगो को जरूरत पड़ती है जो लोग अपना काम करते है जब उनके हाथ खराब होते है अगर ये ऐप्प उनके पास नही होगी तो पहले उनको हाथ धोने पड़ेंगे फिर वो फोन को चेक करेंगे किसका फ़ोन आया है अगर वे गंदे हाथ चेक करते है तो उनका फ़ोन गन्दा होने का डर बना रहता है.
कई बार ऐसा होता है कोई फ़ोन आता है उसको उठाना कोई जरूरी नही होता पर कॉल ऐप्प ना होने की वजह से उनको देखना पड़ता है ऐसे फ़ोन आने से नाम बोलने वाला ऐप्प होगा तो जिसका फ़ोन आएगा उसका नाम बोलेगा फिर वह बिना हाथ धोए तय कर सकते है फ़ोन कॉल उठाना या नही उठाना, अगर नए नंबर से कॉल आती है तो वो भी तय कर सकते है कॉल को अटेंड किया जाए या ना किया जाए इसलिए ऐसे लोगो के लिए नाम बताने वाला ऐप्प जरूरी होता है फ़ोन में रखना.
डाउनलोड करने का तरीका ऊपर बता दिया है इसे बहुत से लोग डाउनलोड ओर इनस्टॉल कर रहे है अगर आप भी करना चाहते है ये स्टेप को फॉलो करके आनंद उठा सकते है.
अंतिम शब्द.
आपने इस पोस्ट को पढ़ लिया है तो मुझे पता है ये आपके काम का है अगर आपके काम का है तो इस ऐप्प को डाउनलोड कर सकते है इस स्टेप के द्वारा ओर हमने पूरे विस्तार से बताया है कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्प्स कैसे काम करता है और यूज़ कैसे किया जाता है.
फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऐप्प बहुत लोग यूज़ कर रहे है आप भी कर सकते हो अगर आप अपने काम व्यस्त रहते है आपके पास बार बार फ़ोन को देखने मे परेशानी होती है फिर ये ट्रिक जरूर आजमाए बस एक ऐप्प डाउनलोड करनी है.
अगर ये पोस्ट पसन्द आता है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए और हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करे.
ये भी पढ़े.
instagram video download by link
url full form
इंग्लिश को हिंदी में बदलने वाला कैमरा
url की फुल फॉर्म क्या है
भारत मे राज्यो की गिनती
Post a Comment