how to open gmail account. एक बार जीमेल एकाउंट बनाया कुछ दिन चलाया फिर उसे छोड़ दिया उसके बाद नया एकाउंट बना लिया उसके बाद नया कुछ दिन चलाया फिर वापिस पुराना जीमेल एकाउंट याद आ गया सोचा इसको रिकवर करते है इसको चलाएं इतने में उसका पासवर्ड भूल गए फिर सोचा पुराना जीमेल एकाउंट यानी ईमेल आईडी कैसे खोले इसको गूगल एकाउंट भी कहा जाता है और जीमेल आईडी भी कहते है gmail id sign in कैसे करते है.
जीमेल लॉगिन कैसे करें
old gmail login kaise karte hain.
पुराना जीमेल एकाउंट लॉगिन कैसे करे
कुछ यूजर ऐसे है जो पहली बार gmail एकाउंट बनाते है पर उनको पहली बार जीमेल एकाउंट कैसे लॉगिन करते है यार उनको पता नही होता तो इस बात पर आगे इस पोस्ट में चर्चा करेंगे और किसी बार ऐसा होता है चाहे ईमेल आईडी नई हो या पुरानी हम लॉगिन करते है तो लॉगिन नही होती ऐसी प्रॉब्लम भी आ रही है.
इनके भी कुछ कारण होते है अगर आपके पास gmail account है और पासवर्ड याद है फिर भी लॉगिन नही होता इसका कारण है आपका जीमेल एकाउंट किसी ने हैक कर लिया उसका पासवर्ड चेंज कर दिया तब आपका जीमेल लॉगिन नही हो रहा उसको वापिस रिकवर कैसे करना है ये भी चर्चा करेंगे आपका जीमेल पासवर्ड कैसा होना चाहिए और जीमेल को ज्यादा सिक्योर कैसे किया जाता है इस पर भी बात होगी.
आपको पता है gmail id हमेशा फोन नंबर से बनती है वह नंबर आपके पास होना चाहिए फिर कोई भी हैक करे या पासवर्ड चेंज करे उसका रिमोट आपके हाथ मे होता है जब मर्जी ईमेल आईडी रिकवर कर सकते है अगर अपने गूगल एकाउंट नया बनाया था वह आईडी आपके पास फ़ोन में एक्टिव है पर फ़ोन नंबर बंद कर दिया नंबर चेंज कर दिया किसी दूसरे मोबाइल में एक्टिव करना चाहते है तो कुछ बातों का ध्यान रखना है फिर कर सकते है आगे विस्तार से बताएंगे.
पुराना gmail account login karna hai या पुराना जीमेल एकाउंट लॉगिन करना चाहते है इस पोस्ट को पढ़े.
पुराना gmail account लॉगिन कैसे करे|how to login old gmail account
old gmail एकाउंट चालू करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे आपको gmail एड्रेस याद होना चाहिए पासवर्ड नही याद है तो कोई दिक्कत नही नही ओर फोन नंबर भी होना चाहिए तभी old gmail id को रिकवर कर सकते है गूगल वेरीफाई के लिए कोड भेजता है वह कोड डालना होता है बाद में gmail खुलने पर फ़ोन नंबर बदल सकते है
अगर आपको gmail id याद नही है और पासवर्ड भी याद नही तो भी रिकवर किया जा सकता है पर आपके पास फोन नंबर होना चाहिए अगर आपके पास दो या तीन फ़ोन नंबर है पर आपको ये याद नही वह आईडी किस फोन नंबर से बनाई थी तो आपको फ़ोन नंबर डालके देख सकते है आपको gmail एकाउंट शो हो जाएगा वह सारा तरीका आगे बताएंगे है gmail id याद नही कैसे पता करें ये भी टेंशन नही रहेगी.
old gmail account login kare.
1. अपने फोन के gmail app को ओपन करें फ़ोन में जीमेल ऐप्प सभी के होती है
2. ऊपर कोने में gmail प्रोफाइल पे क्लिक कीजिए
3. नीचे add another account को सेलेक्ट करें
4. फिर google को सेलेक्ट कीजिये
5. email or phone बॉक्स में वह ईमेल आईडी डालिये जिसे रिकवर करना चाहते है अगर gmail id याद नही तो फ़ोन नंबर डाले और फ़ोन नंबर भी याद नही किस नम्बरा से gmail बनाया था तो नंबर डाल डाल कर देखे जिस नंबर से बनाई थी वो नंबर डालते ही ऊपर gmail एकाउंट शो हो जाएगा उस gmail एकाउंट पर क्लिक करे और नीचे next कर दे
5. उसके बाद पासवर्ड डाले अगर पासवर्ड भी याद नही तो नीचे forgot password को सेलेक्ट करें उसके बाद last पासवर्ड पूछा जाएगा वो भी याद नही तो नीचे try another way को सेलेक्ट कीजिये.
6. उसके बाद आपसे पूछा जाएगा अगर आपके दूसरे फ़ोन में यह id लॉगिन है तो यह से रिकवर कर सकते है पर आपको तो gmail account याद नही था इसको भी नीचे try another way को सेकेक्ट करना है
7. उसके बाद नए पेज पर phone number verify के लिए बोला जाएगा नीचे text पर क्लिक करें अब एक कोड जाएगा आपके फ़ोन में अगर इस फ़ोन में वह नंबर चल रहा है तो ऑटोमेटिक वेरीफाई होगा अगर किसी ओर फ़ोन में वह नंबर है तो उस फ़ोन में मैसेज देख कर वह कोड डाले वेरीफाई करे
8. अगली स्क्रीन में ऊपर ओर नीचे अपना नया पासवर्ड डाले जो पासवर्ड रखना चाहते है वह डाले next कर दे
9. अब term service को नीचे i agree कर दे थोड़ा टाइम लेगा नया पेज आने पर accept कर दे अब आपका पुराना जीमेल एकाउंट लॉगिन हो चुका है आपकी चिंता खत्म हो चुकी है पुराना जीमेल एकाउंट लॉगिन कैसे करें की.
पहली बार नया जीमेल आईडी लॉगिन करें
पहली बार जीमेल एकाउंट बनाते है यानी नया क्रिएट करते है तो आपके फ़ोन में लॉगिन रहता है अगर वहीं एकाउंट अपने गलती से लॉगआउट कर दिया या उसे किसी दूसरे मोबाइल में लॉगिन करना चाहते है तो जीमेल एकाउंट लॉगिन कैसे करते है इसका तरीका में आपको बताने वाला हु.
पहली बार gmail login kaise karte है.
1. आपके फ़ोन में जीमेल ऐप्प को ओपन करे
2. gmail address डाले next करके पासवर्ड डाले और लॉगिंग कर दे लॉगिन हो जाएगा अब दो gmail लॉगिंग करना है तो भी डाल सकते है.
3. बिल्कुल नीचे add another account को सेलेक्ट कीजिये फिर google को सेलेक्ट करे
5. अपना जीमेल एड्रेस डालिये फिर next करे
6. अब पासवर्ड डाले फिर login को सेलेक्ट करके लॉगिन कर लीजिए.
gmail account में फ़ोन नंबर चेंज करे
क्या आपको पता है जब नया जीमेल आईडी बनाते है उसमें फ़ोन नंबर डाला जाता है और वेरीफाई किया किया जाता है जब gmail address भूल जाते है उसे फ़ोन नंबर के जरिये रिकवर किया जाता है इसके साथ गूगल वेरीफाई भी करता है एकाउंट बनाने वाले का नंबर एक्टिव है या नही इसलिए वेरीफाई होता है.
आप उस फ़ोन नंबर को बदला भी जा सकता है अगर आपको लगता है अपने आपके दूसरे फ़ोन नंबर से ईमेल आईडी बनाया है बाद में आपका मूड बदल जाता है आप सोचते है इसे दूसरे नंबर के साथ कनेक्टेड रखना है तो वो भी कर सकते है.
पर आपको इसकी कुछ टर्म कंडीशन है उसको फॉलो करना पड़ेगा एक तो आप जिस नंबर से पहले जीमेल एकाउंट बना हुआ है वो नंबर उस फ़ोन में होना चाहिए है और जिस नंबर से ईमेल आईडी कनेक्टेड करना चाहते है वो भी नंबर उसी फ़ोन में होने चाहिए यानी दोनों नंबर एक ही फ़ोन में होने चाहिए गूगल पहले तो आपके फ़ोन डिटेक्ट करेगा दोनों नंबर एक फ़ोन में है या नही फिर एक otp भेजेगा ओर ऑटोमेटिक otp वेरीफाई करेगा फिर आपका मोबाइल नंबर जीमेल एकाउंट से चेंज होगा कैसे होगा क्या प्रोसेस है इसके लिए नीचे पढ़े.
gmail में फ़ोन नंबर बदलना
1. gmail ऐप्प को खोले अपने मोबाइल में
2. प्रोफाइल फोटो को सेलेक्ट करके अपना जीमेल आईडी को सेकेक्ट करे जिसका फ़ोन नंबर बदलना चाहते है
3. ऊपर तीन लाइनों पे क्लिक करके option में बिल्कुल नीचे setting को सेलेक्ट करेंगे फिर दोबारा सभी आईडी शो होंगी फिर से उसी आईडी को सेलेक्ट कीजिये जिसका मोबाइल नंबर बदलना चाहते है.
4. पहले ऑप्शन में account के नीचे manage your google account पे क्लिक करे
5. पेज home पर होगा उसके आगे personal info पर टच कर दे ताकि personal info पर हो जाये
6. नीचे स्क्रोल करेंगे तो फोन नंबर दिख जायगा उसको सेलेक्ट करे फिर नए पेज पर दोबारा फ़ोन नंबर को टच करे
7. फ़ोन नंबर के आगे एक कलम दिखेगी उसको सेलेक्ट करेंगे तब नया पेज खुलेगा नीचे update number पर क्लिक करके उस नंबर को हटाकर नया नंबर डाले verify कर दे जो नंबर डालेंगे वो आपके फ़ोन में होना चाहिए उस पर एक otp code आएगा फिर ऑटोमेटिक उस कोड को वेरीफाई करेगा आपके जीमेल एकाउंट का फ़ोन नंबर चेंज हो चुका है.
जीमेल एकाउंट लॉगिन पर सिक्योरिटी लगाये
जीमेल एक तरह की ऑनलाइन तिजोरी होती है इसमें जरूरी डाक्यूमेंट्स होते है इसके अलावा फ़ोटो वीडियो भी हो सकते है इसके साथ हमारे कई एकाउंट भी लिंक होते है इसकी सिक्योरिटी बहुत जरूरी है अगर सिक्योर नही किया जाए तो इसे हैकर हैक कर सकते है इसके साथ जितने भी एकाउंट लिंक होंगे सभी हमारे हाथ से जा सकते है इस पर कई प्रकार की सिक्योरिटी लगाई जा सकती है ताकि कोई गड़बड़ी हो तो इसे रिकवर किया जा सके.
वैसे तो गूगल खुद इसकी सिक्योरिटी रखता है जीमेल को हैक नही होने देता ऐसी प्रॉब्लम आती नही फिर भी आपको सिक्योर रखना जरूरी है कभी भविष्य में प्रॉब्लम आ सकती है अगर आ जाये तो क्या करोगे.
हम आपको जीमेल एकाउंट को सिक्योर करने के कुछ तरीके बताते है इसे जरूर फॉलो करें आपके भविष्य के लिए जरूरी है फिर कोई भी आपके सिवा जीमेल को लॉगिन नही कर पायेगा.
जीमेल को सिक्योर करने के टिप्स.
1. जीमेल पासवर्ड को अपडेट रखे और स्ट्रांग बनाये यानी पासवर्ड को बदलकर रखे नॉर्मल न बनाये स्ट्रांग रखे जिसमे नंबर छोटे और बड़े अक्सर ओर सिम्बल ये सब आने चाहिए.
2. जीमेल के पासवर्ड को
2 स्टेप वेरिफिकेशन लगाके रखे ताकि जब जीमेल लॉगिन करे तो बिना otp कोड लॉगिन ना ही जो नंबर आप दोगे उस नंबर पर otp कोड आएगा वो डाले बिना लॉगिन ना हो ये डबल सिक्योरिटी होती है
3. जीमेल में रिकवरी जीमेल ओर रिकवरी फोन नंबर जरूर डाले अगर किसी कारण कोई प्रॉब्लम आती है उस ईमेल आईडी में तो रिकवरी जीमेल से ईमेल को रिकवर किया जा सकता है ऐसे रिकवरी फ़ोन से रिकवर हो जाती है
ये सिक्योरिटी जीमेल एकाउंट पर जरूर लगानी चाहिए.
जीमेल का पासवर्ड पता करें
पुराना जीमेल एकाउंट sign in करने के लिए पासवर्ड पता होना होना चाहिए जब जीमेल एकाउंट बनाते है तो पासवर्ड क्रिएट करते है उसे फ़ोन में सेव करते है कई बार ऐसा होता हम पासवर्ड भूल जाते है लेकिन फ़ोन भूलता नही उसे सेव कर लेता कंहा करता अगर वो नही पता तो पासवर्ड रिसेट करना पड़ता है यानी दोबारा पासवर्ड बनाना होता है.
लेकिन पहले ये जान लेना चाहिए पासवर्ड सेव कन्ह होता है आपको बता देते है जीमेल यानी ईमेल का पासवर्ड दो जगह सेव होता है एक तो क्रोम ब्राउज़र में सेव होता है और दूसरा जीमेल ऐप्प में सेव होता है कन्ह होता है ये बताते है.
आप अपने जीमेल को खोलिए ओर कोने में तीन लाइन होती है उसको टेप करने पर ऑप्शन में सेटिंग को टेप करे फिर जनरल में सबसे पहले manege your google account को टेप करके ऑप्शन में security को चुने फिर नीचे signing ti google के नीचे पासवर्ड लिखा है उसको टेप करे पासवर्ड डाले नही पता तो रिसेट करके नया पासवर्ड बनाये आपको रिसेट करना और नया पासवर्ड नही बनाना आता तो इसके लिए हमारा
gmail पासवर्ड चेंज करे पोस्ट पढ़ कर बदल सकते है.
लास्ट वर्ड.
जीमेल एकाउंट बनाने के बाद उसे sign in करना होता है जब gmail account या जीमेल आईडी लॉगिन होती है तब ईमेल देख सकते google play स्टोर देख सकते है त फिर गूगल का कोई भी उत्पाद लोग इन किया जा सकता है अब आपको पुराना जीमेल एकाउंट लॉगिन कैसे करे या फिर पुरानी जीमेल आईडी कैसे चालू करते है विस्तार पूर्वक बताया गया फिर कोई दिक्कत आये तो कमेंट कर सकते.
पुराना जीमेल एकाउंट लॉगिन फ़ोन नंबर या रिकवरी आईडी से किया जा सकता है.
ये भी देखे.
Post a Comment